Sunday, November 24, 2024
Homeराजनीतिअपने ही बयान से पलटे भाजपा नेता, राहुल गांधी पर लगाया आरोप

अपने ही बयान से पलटे भाजपा नेता, राहुल गांधी पर लगाया आरोप

देहरादून: भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत के लड़की छेड़ने वाले बयान ने विवाद खड़ा कर दिया हैं। जिसके एक दिन बाद ही अपने बयान से पलटते हुए उन्होंने अपने बयान को कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बयान बताया हैं। वहीं कांग्रेस नेताओं के एतराज पर उन्होंने कहा कि वे मंदिर जाने की मंशा अपने नेता राहुल गांधी से पूछें।

बता दें, मंगलवार को गौतम ने बयान दिया था कि कांग्रेसी मंदिर में लड़कियां छेड़ने जाते हैं। उनके इस विवादित बयान की सियासी हलकों में खूब चर्चा रही। बुधवार को गौतम के बयान पर कांग्रेस के एतराज को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान और सोच पर टिप्पणी की थी, न कि अपनी निजी राय रखी थी।

उन्होंने विरोध पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि उनकी दिनचर्या और जीवन शैली सनातन है। हमारा पूर्ण विश्वास है कि मंदिर में लोग पवित्र विचार लेकर जाते हैं। राहुल गांधी को बताना चाहिए कि वह मंदिर में गलत उद्देश्यों से नहीं जाते हैं। उन्हें ही शक है कि मंदिर में लोग लड़कियां छेड़ने जाते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि जो लोग प्रभु श्री राम को नहीं मानते, उनके जन्म स्थान को नहीं जानते। राम सेतु को काल्पनिक बोलते हैं। कोर्ट में हलफ़नामा देते हैं कि राम थे ही नहीं। उनमें मंदिर की पवित्रता का ज्ञान होने की उम्मीद रखना बेमानी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments