Saturday, May 10, 2025
Homeराजनीतिपुरोला में बोले शिवराज सिंह, राहु-केतु लगा देंगे उत्तराखंड पर ग्रहण

पुरोला में बोले शिवराज सिंह, राहु-केतु लगा देंगे उत्तराखंड पर ग्रहण

मामा बनके मांग रहे वोट

देहरादून: नौगांव में पुरोला सीट से भाजपा प्रत्याशी दुर्गेश्वर लाल के पक्ष में प्रचार के दौरान मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को राहु-केतु बताया| उन्होंने कहा कि, यदि उत्तराखंड में ये दोनों आ गए तो उत्तराखंड पर ग्रहण लगा देंगे।

कहा कि वह मध्यप्रदेश वालों के मामा हैं तो उत्तराखंड के लोगों के भी मामा हैं। इसलिए वोट मांगने आए हैं। शिवराज ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए कहा कि अटल ने उत्तराखंड राज्य बनाया और नरेंद्र मोदी इसे संवारने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा कि, आज उत्तराखंड के चारों धामों का विकास 16 हजार करोड़ की लागत से हो रहा है। उत्तराखंड की पवित्र भूमि वीरों की भूमि है, सीमा पर जब जरूरत पड़ती है, तो उत्तराखंड का जवान सीमा की रक्षा के लिए सबसे आगे दिखाई देता है। 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments