Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिअग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद कर देगी: सत्यपाल मलिक

अग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद कर देगी: सत्यपाल मलिक

देहरादून: मेघालय के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को खेकड़ा में शिक्षक गजे सिंह धामा के निधन पर परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे थे। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए सत्यपाल ने कहा कि अग्निपथ योजना के तहत नौकरी करने वाले युवा चार वर्ष बाद वापस आकर अपने घर बैठ जाएंगे। 

सत्यपाल मलिक ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं को बर्बाद कर देगी। उनकी शादी भी नहीं होगी। इस योजना से सेना का सम्मान भी घटेगा। इसलिए वह पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर उनको समझाएंगे, जिससे इस योजना को वापस लिया जा सके।क्योंकि उसके बाद यह तय नहीं है कि उनको किसी अन्य जगह नौकरी मिलेगी। इससे युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाएगा।

उन्होंने आगे कहा इस योजना को लेकर युवाओं में गुस्सा बढ़ा हुआ है। यह योजना युवाओं के हितों पर कुठाराघात है। सरकार को इस योजना के बारे में फिर से सोचना चाहिए। 

सत्यपाल मलिक ने कहा कि मैं सेवानिवृत्त होने के बाद राजनीति नहीं करूँगा और किसानों की हितों की लड़ाई लड़ुँगा। मैं कश्मीर का सच नाम से पुस्तक लिखुंगा। पुस्तक में मेरे राज्यपाल रहते हुए कश्मीर की जनता के साथ के अनुभवों को साझा करूँगा| एक गोली तक सेना को नहीं चलानी पड़ी।

उन्होंने कहा कि सरकार को एमएसपी पर कानून बनाना होगा। ऐसा नहीं किया तो किसान फिर से आंदोलन करने को विवश हो जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments