Monday, April 7, 2025
Homeराजनीतिमल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच कुर्सी की जंग

मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर के बीच कुर्सी की जंग

24 साल बाद गैर गांधी परिवार से होगा कांग्रेस अध्यक्ष

देहरादून: आज सोमवार को कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव है। मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर में आमने सामने की जंग हैं। देशभर में 9 हजार से अधिक प्रतिनिधि नए अध्यक्ष को चुनने के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के 225 प्रतिनिधि (डेलीगेट) सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। राजपुर रोड स्थित प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक मतदान होगा। मतों की गिनती बुधवार को की जाएगी I मतों की गिनती के बाद लगभग 24 साल बाद कांग्रेस का अध्यक्ष गैर गांधी परिवार से होगा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सभी पीसीसी सदस्यों से अपेक्षा की है कि वह प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में समय पर पहुंचकर मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जो प्रतिनिधि यहां मौजूद नहीं हैं, वे पोस्टल बैलेट से मतदान कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments