Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिनूह हिंसा को लेकर बजंरग दल का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

नूह हिंसा को लेकर बजंरग दल का प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

देहरादून: हरियाणा के मेवात जिले के नूह में हुई हिंसा के दौरान बजरंगदल के कार्यकर्ताओं और पुलिसवालों की हत्या के विरोध में बुधवार को विश्व हिन्दु परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

राष्ट्रपति को प्रेषित किये गये ज्ञापन में बजंरग दल ने कहा कि बजरंग दल द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित धार्मिक ब्रजमंडल यात्रा मेवात के नूंह में हिन्दुओं के आस्था व श्रद्धा के केन्द्र पाण्डव कालीन प्राचीन नल्लहडं शिव मन्दिर की धार्मिक यात्रा पर इस्लामिक जेहादियों ने भारी पथराव, हिंसा, आगजनी और पहाडियों से सीधी गोलियां चलाई गईं हैं| जिसमें सैकड़ों गाड़ियों क्षतिग्रस्त और आगजनी की भेंट चढी हैं।

इस दौरान दो होमगार्ड की मृत्यु हुई है| तीर्थयात्री व बजरंग दल कार्यकर्ता घायल हुए हैं| इस तरह की घटनाएँ समाज के लिए घातक है और हम इसकी निंदनीय है। विश्व हिंदू परिषद व बजंरग दल आपके माध्यम से सरकार से यह माँग करता है कि इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराकर सभी दोषियों को कठोर दंड दिया जाए| जिससे कोई भी जिहादी इस तरह की घटना को अंजाम देने की हिम्मत न करे और मृतकों के परिवार वालों को उचित सहायता प्रदान करे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments