Monday, April 21, 2025
Homeराजनीतिजेपी नड्डा ने एक बार फिर कथित शराब घोटाले को लेकर ...

जेपी नड्डा ने एक बार फिर कथित शराब घोटाले को लेकर अरविंद केजरीवाल पर किया हमला

देहरादून: भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक बार फिर कथित शराब घोटाले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के सीएम मामले को भटका रहे हैं, वह शराब नीति पर जवाब नहीं दे रहे हैं।

त्रिपुरा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नड्डा ने कहा कि सबसे पहली बात तो यह है कि अभी तक केजरीवाल साहब ने शराब नीति पर तो जवाब दिया ही नहीं। कभी कहते हैं कि हमें अंदर करना चाहते हैं। कभी कहते हैं कि हमें तकलीफ दे रहे हैं। अरे भाई प्रदेश को घाटा हो गया। इतना बड़ा घोटाला हो गया। आंकड़ों सहित सभी ने रख दिया। तू इधर, उधर की बात ना कर, यह बता का कैसे कारवां लुटा तो लुटा कहां। आप भटका क्यों रहे हैं।

नड्डा ने आगे कहा कि दूसरी बात यह कानून का देश है, कानून के प्रावधान हैं, इनका इस्तेमाल कीजिए। यह बीजेपी करती है ऐसा थोड़ी ना है, आप जवाब दीजिए एजेंसी को। हर आदमी यही कहता है कि मैं पाक दामान हूं, मैं ईमानदार हूं। आप कोर्ट की शरण लीजिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments