Sunday, April 13, 2025
Homeधर्म-संस्कृतिबाबा केदार की पंचमुखी डोली दूसरे पड़ाव फाटा को हुई प्रस्थान

बाबा केदार की पंचमुखी डोली दूसरे पड़ाव फाटा को हुई प्रस्थान


रूद्रप्रयाग। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली ने 7 मई को प्रातः 8.45 बजे श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी से प्रवास हेतु दूसरे पड़ाव फाटा को प्रस्थान हुई। बता दें कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट शुक्रवार 10 मई को खुल रहे है।
बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान केदारनाथ की चलविग्रह उत्सव पंचमुखी मूर्ति की देवडोली को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के स्वयं सेवक एवं हककृ हकूकधारी पांवों में बिना कुछ पहने पैदल चलकर शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से श्री केदारनाथ धाम तक पहुंचाते है।
बताया कि आज गुप्तकाशी से प्रस्थान होते समय जगह-जगह श्रद्दालुओं तथा स्कूली बच्चो ने बाबा केदार का जय घोष कर पुष्प वर्षा की। बताया कि देश-विदेश के सैकड़ों श्रद्धालु भी डोली यात्रा के साथ केदारनाथ जा रहे है। डोली प्रस्थान के समय बीकेटीसी सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ धाम के पुजारी शिवशंकर लिंग, कार्याधिकारी आरसी तिवारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान डोली प्रभारी प्रदीप सेमवाल,प्रबंधक भगवती सेमवाल कुलदीप धर्म्वाण,संजय कुकरेती आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments