Friday, November 22, 2024
Homeधर्म-संस्कृतिबद्रीनाथ धाम पहुंची देव डोलियाँ, कल श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट

बद्रीनाथ धाम पहुंची देव डोलियाँ, कल श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे कपाट

देहरादून: गुरुवार को बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जायेंगे I इससे पूर्व आज बुधवार को आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी और रावल देव डोलियों के साथ बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं।

इससे पहले पांडुकेश्वर में सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ी। 25 अप्रलै को केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं। इसी के साथ चारधाम यात्रा को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है।

जोशीमठ नृसिंह मंदिर परिसर में पूजा-अर्चना के बाद आदि गुरु शंकराचार्य की गद्दी, गाडू घड़ तेल कलश यात्रा और बदरीनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी व अन्य वेदपाठी योग बदरी मंदिर पांडुकेश्वर के लिए रवाना हो गए थे। इससे पूर्व रावल ने नृसिंह मंदिर में पूजा-अर्चना संपन्न की। इस दौरान भक्तों के जय बदरीविशाल के जयकारों से जोशीमठ गुंजायमान हो उठा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments