Wednesday, April 16, 2025
Homeधर्म-संस्कृतिकार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान

हरिद्वार: सोमवार को कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया।  धर्मनगरी में एक दिन पहले ही होटल, लॉज और धर्मशाला पैक हो गए थे।

रविवार सुबह भी लाखों की संख्या में लोगों ने गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाया। शक्तिपीठों में सभी ने दर्शन किए और देर शाम आरती में शामिल होकर मां गंगा से मनोवांछित फल की कामना की। रविवार और सोमवार को अवकाश के चलते दिल्ली, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हिमाचल और अन्य जगहों से लोग शनिवार शाम से ही हरिद्वार पहुंचने लगे थे। इससे शहर के होटल, लॉज और धर्मशाला पैक हो गए हैं। रविवार सुबह ही गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंच गई। सभी ने स्नान दान के साथ अनुष्ठान किए। हरकी पैड़ी पर देर शाम भारी भीड़ दिखी। गंगा आरती के समय घाट पर बैठने तक की जगह नहीं मिल पाई।

अधिकांश श्रद्धालुओं ने ब्रिज और सड़क से ही भव्य आरती के दर्शन किए। गंगा स्नान कर श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठ मनसा देवी, चंडी देवी ओर माया देवी मंदिर में दर्शन किए। दिव्य दर्शन के साथ ही श्रद्धालुओं ने गंगा तट पर 365 दीपों की जोत जलाकर चतुर्थी की पूजा की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments