Saturday, April 12, 2025
Homeधर्म-संस्कृतिचारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी,चारों धामों में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ी,चारों धामों में उमड़ रहा श्रद्धालुओं का सैलाब

देहरादून। चारों धामों के कपाट खुलते ही चारधाम यात्रा ने रफ्तार पकड़ ली है। काफी संख्या में श्रद्धालु चारों धामों के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। सभी धामों में श्रद्धालुओं का भारी सैलाब उमड़ रहा है।  
चारधाम में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत सचिव स्तर के तीन अधिकारियों को चारधाम यात्रा क्षेत्र वाले तीनों जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। ताकि, उत्तराखंड में सुगम, सुरक्षित, सुलभ और सुव्यवस्थित तरीके से चारधाम यात्रा संचालित हो सके। दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से चारधाम यात्रा से जुड़ी तमाम विषयों को लेकर बातचीत की थी। साथ ही चारों धामों के लिए सचिव स्तर के 3 अधिकारियों के नियुक्ति के निर्देश दिए थे। इसके बाद मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार को रुद्रप्रयाग जिला, एसएन पांडे को चमोली जिला और आपदा सचिव रंजीत कुमार सिन्हा को उत्तरकाशी जिले की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तीनों अधिकारी अपने अपने जिलों में यात्रा व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments