Wednesday, November 20, 2024
Homeखेलछात्र दिवागम समेत कई छात्रों ने पटना में जीता स्वर्ण पदक

छात्र दिवागम समेत कई छात्रों ने पटना में जीता स्वर्ण पदक

रुद्रपुर:  पटना बिहार में 23 नवंबर से 28 नवंबर तक संपन्न हुई सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में देवभूमि उत्तराखंड के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियनशिप में 3 गोल्ड 10 सिल्वर 10 ब्रोंज कुल 23 पदकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्वर्ण पदक जीतने वाले तीन खिलाडियों में एक एडवोकेट परमजीत सिंह का पोता व एडवोकेट गुरदीप सिंह का पुत्र दिवागम जोत सिंह भी शामिल है।

इसके अलावा  स्वर्णपदक जीतने वाले खिलाडियों में हार्दिक , शुभम शामिल है। रजत पदक विजेता खिलाडियों में तनीषा पटेल,अक्षरा जैन, नैतिक कुमार, खुशी गोगिया, ऋद्धि, मानवी नेगी, अवंतिका रावत, उज्जयवल राना, चंद्र भट्ट आदि शामिल है। पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड द्वारा प्रदेश टीम कोच किशन कुमार साना और टीम मैनेजर अंकित सिंह और महिला टीम कोंच सारिका पटेल को नियुक्त किया गया था।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में ऊधम सिंह नगर, नैनीताल, चम्पावत, देहरादून और अल्मोडा जनपद के खिलाड़ी शामिल रहे। पिछले 5 वर्षों में सब जूनियर एवं जूनियर राष्ट्रीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में प्रदेश का श्रेष्ठ प्रदर्शन है।

पेंचक सिलाट संघ उत्तराखड के अध्यक्ष केवल किशन भारती, कोषाध्यक्ष राहुल ने सभी प्रतिभागी एवं विजेतातिा लाडियों और सभी खिलाडियों के विजय रथ को चलाने वाले ऐसे प्रदेश के मेहनती प्रशिक्षकों और उनके माता पिता को बधाई दी है।

पेंचक सिलाट संघ उत्तराखंड की अध्यक्ष केवल किशन भारती ने बताया कि अगले वर्ष नवंबर में उत्तराखंड राज्य में 38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होना हैं ऐसे में पेंचक सिलाट खेल को उत्तराखंड राष्ट्रीय खेलों में शामिल करवाने हेतु प्रदेश सीएम पुष्कर सिंह धामी एवम् खेलमंत्री रेखा आर्या को पत्र लिखा हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments