Tuesday, March 11, 2025
Homeखेलभारत की शानदार जीत पर क्रिकेट जगत ने लुटाया प्यार, रोहित शर्मा...

भारत की शानदार जीत पर क्रिकेट जगत ने लुटाया प्यार, रोहित शर्मा की अगुवाई में चमका टीम इंडिया

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने एक बार फिर अपने प्रदर्शन से दुनिया को चौंका दिया है। कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में भारत ने रविवार को न्यूजीलैंड को मात देकर तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम कर ली। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया और क्रिकेट जगत ने टीम इंडिया की इस उपलब्धि का जोरदार स्वागत किया।

लंदन के ओवल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य को शानदार अंदाज में छह विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 76 रनों की कप्तानी पारी खेली और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने जिम्मेदारी संभाली और टीम को जीत दिलाई।

क्रिकेट दिग्गजों ने दी बधाई

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद कई पूर्व क्रिकेटरों और दिग्गजों ने टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं। आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने खुद ट्रॉफी प्रदान करते हुए रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके प्रदर्शन की जमकर तारीफ की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा,
“रोहित शर्मा को 2025 चैंपियंस ट्रॉफी प्रदान करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। उनकी कप्तानी और 76 रनों की पारी ने भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई।”

भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर थे, ने टीम की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए लिखा,
“सच्चे चैंपियंस की तरह खेला! पूरी टीम को शानदार टूर्नामेंट और इस जीत की बहुत-बहुत बधाई!”

मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी पूरी भारतीय जनता को यह जीत समर्पित करते हुए कहा,
“1.4 अरब भारतीयों को बधाई! जय हिंद!”

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा,
“11 साल बाद एक और आईसीसी खिताब! 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद महज 8 महीनों में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली। शानदार प्रदर्शन!”

पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने अंदाज में लिखा,
“हिंदुस्तान जिंदाबाद! टीम इंडिया, बहुत बढ़िया! #ChampionsTrophy2025”

पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ करते हुए लिखा,
“रोहित शर्मा एक सच्चे लीडर हैं। वह हमेशा टीम को एकजुट रखते हैं और अपने खिलाड़ियों का पूरा ध्यान रखते हैं। उन्होंने इस जीत के लिए पूरी तरह से मेहनत की और इसका हकदार भी थे!”

पूर्व बल्लेबाज वसीम जाफर ने लिखा,
“चैंपियंस! रोहित और टीम इंडिया को ढेरों बधाइयाँ, दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम के लिए कोई भी तारीफ कम है।

भारतीय क्रिकेट के महानायक सचिन तेंदुलकर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा,
“चैंपियंस ट्रॉफी CHAMPION… याययय!”

पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह ने टीम के प्रदर्शन की सराहना करते हुए लिखा,
“क्या फाइनल था और क्या शानदार प्रदर्शन! चैंपियंस ट्रॉफी वापस घर आ गई! रोहित शर्मा ने पूरी श्रृंखला में अद्भुत कप्तानी की और वह सफेद गेंद के आईसीसी टूर्नामेंट्स में भाग्यशाली साबित हुए हैं।”

युवराज ने गेंदबाजों की तारीफ भी की और लिखा,
”@imjadeja, @imkuldeep18, @akshar2026 और #VarunChakaravarthy ने पूरे टूर्नामेंट में जादू बिखेरा, वहीं @MdShami11 की गेंदबाजी बेहतरीन रही! न्यूजीलैंड की टीम ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन यह हमारी ट्रॉफी थी! #ChampionsTrophy2025 #INDvNZ”

विदेशी दिग्गजों ने भी की सराहना

न्यूजीलैंड के पूर्व कोच माइक हेसन ने भारत की जीत को पूरी तरह से “योग्य विजेता” करार देते हुए लिखा,
“भारत ने शानदार जीत दर्ज की। उनके स्पिनरों ने न्यूजीलैंड को कम स्कोर पर रोकने में अहम भूमिका निभाई। न्यूजीलैंड ने संघर्ष किया, लेकिन आज भारत सर्वश्रेष्ठ टीम थी!”

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने टीम इंडिया को “सर्वश्रेष्ठ सफेद गेंद टीम” बताते हुए कहा,
“सच्चाई यह है कि भारत सफेद गेंद क्रिकेट में दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है… पूरी तरह से जीत के हकदार… अब बाकी टीमों को उनके स्तर तक पहुंचने की कोशिश करनी होगी। #India”

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी टीम इंडिया की तारीफ करते हुए लिखा,
“इस टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली, वह भी बिना एक भी मैच गंवाए!”

नए युग की शुरुआत?

टीम इंडिया की यह जीत उनके सफेद गेंद क्रिकेट में दबदबे को और मजबूत करती है। पिछले साल टी20 विश्व कप जीतने के बाद अब यह दूसरा आईसीसी खिताब है, जिसे भारत ने अपने नाम किया।

कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में यह टीम आने वाले वर्षों में भी क्रिकेट के शिखर पर बनी रह सकती है। टीम के शानदार संयोजन, बेहतरीन कप्तानी और युवा तथा अनुभवी खिलाड़ियों के योगदान से भारत एक नई क्रिकेटीय विरासत गढ़ रहा है।

अब क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें अगले साल होने वाले 2026 टी20 वर्ल्ड कप पर टिकी हैं। क्या टीम इंडिया वहां भी अपना परचम लहराएगी? समय ही बताएगा!

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments