Thursday, January 29, 2026
Homeपर्यटनचारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार की तैयारियां पूरी

चारधाम यात्रा को सुगम बनाने के लिए सरकार की तैयारियां पूरी

देहरादून : चारधाम यात्रा को लेकर कई बैठकें आयोजित की गईं हैं I इस सिलसिले में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे यात्रा को सुगम और आसान बनाने के लिए कोई कमी कसर नहीं छोड़ें। कहा कि देश और विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यात्रा रूट पर मार्ग अवरुद्ध होने पर वैकल्पिक रूट तलाशा जा रहा है। यात्रा रूट पर रहने की सुविधा, पेयजल सहित अन्य सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। सीएम ने कहा कि चारधाम पर तीन मीटिंग्स हो चुकीं है, जिसमें सभी विभाग के अधिकारी मौजूद थे।अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि सभी कार्य समयपूर्व पूरे कर लिए जाएं ताकि तीर्थ यात्रियों को किसी भी प्रकार की कोई परेशान न हो।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments