Wednesday, January 21, 2026
HomeUncategorizedअब होगी झम-झमाझम बारिश, 23–24 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

अब होगी झम-झमाझम बारिश, 23–24 जनवरी को बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट

देहरादून। मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश में मौसम के मिजाज में बदलाव की चेतावनी जारी की है। केंद्र के अनुसार 22 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम बिगड़ सकता है। 23 और 24 जनवरी को प्रदेश के कई पर्वतीय जिलों में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
22 जनवरी को प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं, जबकि मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा छाए रहने से ठंड में इजाफा हो सकता है। हालांकि बुधवार (22 जनवरी) को अधिकांश क्षेत्रों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना जताई गई है।
23 और 24 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों के 2800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान पर्वतीय इलाकों में शीत दिवस जैसी स्थिति बनने की आशंका है, जिसका असर मैदानी क्षेत्रों तक भी देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 23 जनवरी को भारी बर्फबारी के कारण पर्वतीय जिलों में सड़कों के बंद होने की संभावना है। ऐसे में यात्रियों और स्थानीय लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।
प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए गए हैं, वहीं लोगों से अनावश्यक यात्रा से बचने और मौसम संबंधी अपडेट पर नजर बनाए रखने की अपील की गई है,

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments