Saturday, August 23, 2025
HomeUncategorizedचमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, एसडीएम आवास में घुसा...

चमोली के थराली में बादल फटने से तबाही, एसडीएम आवास में घुसा मलबा, कई के लापता की संभावना

देहरादूनः गत देर रात्रि को चमोली जिले के थराली तहसील मुख्यालय में बादल फटने से एसडीएम आवास के साथ ही कई घरों में मलबा घुस गया। तहसील मुख्यालय थराली बाज़ार केदारबगढ़, राडिबगढ़, चेपड़ों में भारी नुकसान पहुंचा है।
जिला आपदा कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार, रात करीब एक बजे थराली में भारी वर्षा से कई आवासीय भवनों में मलबा घुस गया। सड़कें तालाब बन गईं। एसडीएम थराली के आवास और तहसील परिसर में भी मलबा भर गया। तहसील परिसर मे खड़े कुछ वाहन मलबे में दब गए।
सागवाड़ा गांव में एक युवती मलबे में दब गई। ब्लाक प्रमुख थराली प्रवीण पुरोहित ने बताया कि तीन जगह बादल फटने की घटना हुई है। जिलाधिकारी डा. संदीप तिवारी ने बताया कि पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर है और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिए गए हैं।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments