Saturday, November 8, 2025
HomeUncategorizedदुर्घटना में दो की मौत, छह घायल

दुर्घटना में दो की मौत, छह घायल

रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर भीरी बाजार स्टेट बैंक के समीप के मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। जिसमें सवार आठ लोगों में से दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 6 लोगों को 108 सेवा के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है।

मककूमठ से रुद्रप्रयाग की ओर आ रहा एक मैक्स वाहन अचानक भीरी के पास अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में जा गिरा। जिसमें 8 लोग सवार थे। सूचना पर थाना ऊखीमठ एवं अगस्त्यमुनि पुलिस के साथ रेस्कयू दल मौके पर पहुंची, जहां रेस्कयू दल ने खाई में गिरे वाहन से घायलों को सड़क पर पहुंचाया, जहां से 108 से माध्यम से घायलों को उपचार के लिए सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया गया। जबकि दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। थाना अध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि स्थानीय लोगों के सूचना के बाद थाना ऊखीमठ पुलिस मौके पर पहुंची। रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया।

मृतक

चालक 28 वर्षीय विकास निवासी ग्राम किसरौता थाना व जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

45 वर्षीय शिशपाल निवासी बिजनौर उत्तर प्रदेश

घायल

42 वर्षीय टिल्लू पुत्र जगराम निवासी ग्राम नवादा रायपुर सहादात जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश

32 वर्षीय सुनील पुत्र रामकुमार निवासी सुन्दरपुर बिजनौर, उत्तर प्रदेश

28 वर्षीय जौनी कुमार निवासी हांडा, महिदास थाना रायपुर सहादात बिजनौर, उत्तर प्रदेश

38 वर्षीय सुनील कुमार पुत्र लीलापत सिंह निवासी जलालपुर, सुल्तान थाना कोतवाली देहात उत्तर प्रदेश

पवन पुत्र रामकुमार निवासी सुन्दरपुर बिजनौर, उत्तर प्रदेश

नत्थू निवासी बिजनौर, उत्तर प्रदेश




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments