देहरादून में अतिवृष्टि, पांच की मौत, 13 लापता
देहरादून: सहस्रधारा व मालदेवता समेत डोईवाला, ऋषिकेश क्षेत्रों में गत रात्रि को हुई बारिश व भारी जन व धन हानि हुई है।
प्रेमनगर के पास पुल बह गया है। आसन नदी में ट्रैक्टर ट्राली के बहने से 15 लोग लापता हो गए, जबकि दो के शव मिले हैं। टपकेश्वर मंदिर में भी भारी नुक्सान हुआ है।
देहरादून: सहस्रधारा व मालदेवता समेत डोईवाला, ऋषिकेश क्षेत्रों में गत रात्रि को हुई बारिश व भारी जन व धन हानि हुई है।
प्रेमनगर के पास पुल बह गया है। आसन नदी में ट्रैक्टर ट्राली के बहने से 15 लोग लापता हो गए, जबकि दो के शव मिले हैं। टपकेश्वर मंदिर में भी भारी नुक्सान हुआ है।