-नए साल की शुरुआत में अवैध खनन पर बड़ा प्रहार
-विकासनगर से डोईवाला तक ताबड़तोड़ कार्रवाई, तीन वाहन सीज, एक भंडारण सस्पेंड
देहरादून।
नए साल के शुरू में ही अवैध खनन माफियाओं पर माइनिंग ऑफिसर सिंगम ऐश्वर्या शाह के नेतृत्व में विकासनगर, देहरादून और डोईवाला क्षेत्रों में अवैध खनन के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया। इस दौरान तीन वाहनों को सीज किया गया, जबकि नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर एक स्वीकृत उपखनिज भंडारण का ई-रवन्ना पोर्टल तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
विकासनगर तहसील के सिंहिनीवाला क्षेत्र में टीम ने अवैध खनन करते हुए एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रंगे हाथों पकड़ा। वाहन को मौके पर ही सीज कर थाना सेलाकुई को सुपुर्द किया गया। वहीं झाझरा क्षेत्र में नदी तल से खनन करते पाए गए एक अन्य ट्रैक्टर को सीज कर झाझरा पुलिस चौकी की अभिरक्षा में दे दिया गया।
देहरादून शहर के कृसाली चौक, सहस्त्रधारा रोड पर कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मिट्टी ढो रहे 6 टायर डंपर को पकड़ा गया, जिसे पुलिस चौकी मालदेवता के हवाले किया गया।
इसी क्रम में डोईवाला तहसील में एक स्वीकृत उपखनिज भंडारण स्थल के निरीक्षण के दौरान गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। माइनिंग ऑफिसर ऐश्वर्या शाह के निर्देश पर संबंधित भंडारण का ई-रवन्ना पोर्टल तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया।
नए साल के पहले दिन की इस सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट संकेत मिल गया है कि अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन अब किसी भी स्तर पर ढील देने के मूड में नहीं है। ऐश्वर्या शाह की अगुवाई में लगातार की जा रही कार्रवाइयों से खनन माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
शाह का कहना है कि आने वाले दिनों में भी यह अभियान और तेज किया जाएगा, ताकि अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके और क्षेत्र में कानून व्यवस्था एवं पर्यावरण संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके।
नए साल की शुरुआत में ही अवैध खनन पर टूट पडे ‘सिंघम’ माईनिंग आफिसर शाह
RELATED ARTICLES

