Sunday, September 14, 2025
HomeUncategorizedकपणिया गांव में भव्य पोषण कार्यक्रम का आयोजन

कपणिया गांव में भव्य पोषण कार्यक्रम का आयोजन

जखोली। जखोली ब्लॉक के कपणिया गाँव में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता राजेश्वरी राणा के नेतृत्व में एक भव्य पोषण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बच्चों में पोषण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। कार्यक्रम में पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि जयदीप, छात्र नेता परमबीर भंडारी और महिला मंगल दल अध्यक्ष मकानी देवी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
पोषण के प्रति जागरूकता के लिए हुए आयोजन
इस कार्यक्रम में गाँव और विभिन्न वार्डों से आई हुई महिलाओं और बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मेहंदी प्रतियोगिता सहित कई सांस्कृतिक और जागरूकता बढ़ाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से सही पोषण, स्वच्छता और स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण संदेश दिए गए, ताकि महिलाएं और बच्चे अपने स्वास्थ्य का बेहतर ध्यान रख सकें।
अतिथियों ने की पहल की सराहना
पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रोफेसर महावीर सिंह नेगी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती राजेश्वरी राणा और उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर ऐसे आयोजन करके ही सरकार की पोषण योजनाओं का लाभ हर जरूरतमंद तक पहुँचाया जा सकता है। क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि जयदीप ने भी इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनमें स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने में यह कार्यक्रम बहुत महत्वपूर्ण है। छात्र नेता परमबीर भंडारी ने युवाओं से इस तरह के सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया। महिला मंगल दल अध्यक्ष श्रीमती मकानी देवी ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी , smt sona negi कहा कि आपसी सहयोग से ही समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है।
विजेताओं को मिला सम्मान
कार्यक्रम के अंत में, सभी अतिथियों ने प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए और सभी प्रतिभागियों को पोषण और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी ने मिलकर समाज में कुपोषण को खत्म करने का संकल्प लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments