Thursday, December 11, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस की बैठक मे हाथापाई, भारी हंगामा

कांग्रेस की बैठक मे हाथापाई, भारी हंगामा



पूर्व मंत्री नवप्रभात पर तंज कसने पर ब्लॉक अध्यक्ष ने मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष का गला पकड़ा

दिल्ली में होने वाली ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली को लेकर बुलाई गई थी बैठक

चकराता विधायक प्रीतम सिंह की मौजूदगी में हंगामा, नेताओं ने एक-दूसरे पर लगाए
देहरादून: दिल्ली के रामलीला मैदान में 14 दिसंबर को प्रस्तावित कांग्रेस की ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ रैली की तैयारी को लेकर बुलाई गई बैठक बुधवार को हंगामेदार हो गई। बैठक के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री नवप्रभात पर की गई टिप्पणी को लेकर ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर और मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष विपुल जैन आपस में भिड़ गए। मामला इतना बढ़ा कि दोनों के बीच हाथापाई हो गई।

जानकारी के अनुसार, मंच से संबोधन के दौरान विपुल जैन ने पूर्व मंत्री नवप्रभात पर तंज कसा। इसे लेकर ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर भड़क उठे। जैसे ही विपुल जैन अपना वक्तव्य समाप्त कर रहे थे, अभिनव ठाकुर मंच पर पहुंचे और उनका गला पकड़ लिया, जिससे बैठक का माहौल क्षणभर में धक्का-मुक्की और हाथापाई में बदल गया।

स्थिति बिगड़ती देख जिलाध्यक्ष संजय किशोर सहित अन्य पदाधिकारियों ने बीच-बचाव किया। इसके बाद चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने कार्यकर्ताओं को कड़े शब्दों में अनुशासन का पालन करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपनी मर्यादा और अनुशासन के लिए जानी जाती है और ऐसे कृत्य किसी भी स्तर पर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

घटना के बाद ब्लॉक अध्यक्ष अभिनव ठाकुर ने कहा कि वह पूर्व मंत्री नवप्रभात के खिलाफ गलत टिप्पणी सहन नहीं कर सकते। वहीं विपुल जैन का कहना है कि वह पार्टी के वफादार सिपाही हैं, लेकिन नवप्रभात की कार्यकर्ताओं का मनोबल गिराने वाली बातें दुखद हैं। जिलाध्यक्ष संजय किशोर ने इसे पार्टी का आंतरिक मामला बताते हुए कहा कि विवाद को आपसी सहमति से सुलझा लिया गया है।




RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments