श्रीगंगा सभा ने कहा—पवित्रता व मर्यादा से कोई समझौता नहीं
हरिद्वार।
सनातन आस्था के प्रमुख तीर्थ स्थल हरकी पैड़ी की पवित्रता और धार्मिक मर्यादा को अक्षुण्ण बनाए रखने के उद्देश्य से श्रीगंगा सभा ने सख्त रुख अपनाया है। सभा की ओर से हरकी पैड़ी क्षेत्र के दस से अधिक प्रमुख स्थलों पर ‘गैर हिंदुओं का प्रवेश निषेध’ संबंधी सूचना बोर्ड लगाए गए हैं।
श्रीगंगा सभा ने स्पष्ट किया है कि हरकी पैड़ी एवं मालवीय द्वीप क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि जो धार्मिक मर्यादा के विपरीत हो, स्वीकार्य नहीं होगी। इसके तहत ड्रोन उड़ाने, रील बनाने, वीडियो शूटिंग अथवा किसी भी प्रकार के फिल्मांकन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है।
सभा पदाधिकारियों का कहना है कि हरकी पैड़ी केवल एक पर्यटन स्थल नहीं, बल्कि करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। यहां की धार्मिक परंपराओं और भावनाओं की रक्षा करना श्रीगंगा सभा का दायित्व है। नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सभा की ओर से विधिक कार्रवाई की जाएगी।
श्रीगंगा सभा के इस कदम के बाद तीर्थ क्षेत्र में व्यवस्थाओं को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं, जबकि बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इसे हरकी पैड़ी की गरिमा बनाए रखने की दिशा में आवश्यक कदम बताया है।
गैर हिंदुओं के प्रवेश पर रोक, हरकी पैड़ी पर लगाए गए सूचना बोर्ड
RELATED ARTICLES

