Sunday, August 31, 2025
HomeUncategorizedरुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित 45 गांवों की‌ सूची‌ सौंपी मुख्यमंत्री धामी...

रुद्रप्रयाग जिले के आपदा प्रभावित 45 गांवों की‌ सूची‌ सौंपी मुख्यमंत्री धामी को

रुद्रप्रयाग।
प्रदेश सह मीडिया प्रभारी भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड कमलेश उनियाल ने मुख्यमंत्री एवं जनपद रुद्रप्रयाग के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा से भेंट एवं विस्तृत वार्ता की। इस दौरान आपदा से प्रभावित 45 ग्रामों की सूची प्रशासन को प्रेषित की गई है। इन ग्रामों में आपदा से गंभीर क्षति की सूचना प्राप्त हुई है, जिसकी पुष्टि स्थानीय प्रशासन द्वारा भी की गई है।
श्री उनियाल ने बताया कि माननीय मंत्रीगण एवं संबंधित विभागों से गहन चर्चा के उपरांत स्थानीय प्रशासन को निर्देशित किया गया है कि इस कठिन समय में पूरी संवेदनशीलता एवं तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य संचालित किए जाएं।
उन्होंने आगे बताया कि मेरी मोबाइल वार्ता में मुख्य सचिव‌आंनंद वर्द्धन से भी हुई है। विशेष रूप से दूरस्थ व छोटे ग्रामों की समस्याओं एवं ग्रामीणों द्वारा भेजी गई सूचनाओं की सूची माननीय मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री एवं मुख्य सचिव को उपलब्ध कराई गई है।

राज्य सरकार ने आश्वस्त किया है कि आपदा प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी तथा किसी भी पीड़ित परिवार को राहत से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि प्रभावित क्षेत्रों पर सतत निगरानी रखी जाए और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल ने स्थानीय जनता से अपील की है कि वे इस आपदा की घड़ी में अनावश्यक यात्रा से बचें तथा सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए पीड़ित परिवारों की सहायता करें। साथ ही उन्होंने कहा कि प्रभावित लोग अपनी समस्याएँ एवं आवश्यक सूचनाएँ दिए गए व्हाट्सएप/मोबाइल नंबर पर साझा करें ताकि शीघ्र समाधान एवं आवश्यक मदद पहुँचाई जा सके।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments