Monday, January 19, 2026
HomeUncategorizedलक्ष्य कोचिंग संस्थान का शानदार प्रदर्शन, 30 से अधिक छात्रों का उत्तराखंड...

लक्ष्य कोचिंग संस्थान का शानदार प्रदर्शन, 30 से अधिक छात्रों का उत्तराखंड पुलिस परीक्षा में चयन


कोटद्वार।
शिब्बूनगर स्थित लक्ष्य कोचिंग संस्थान ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्ट शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासित मार्गदर्शन को सिद्ध किया है। संस्थान के 30 से अधिक विद्यार्थियों का उत्तराखंड पुलिस लिखित भर्ती परीक्षा में चयन हुआ है, जिससे संस्थान सहित क्षेत्र में खुशी का माहौल है।
इस उपलब्धि में संस्थान के छात्र मोहित सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम सिरवाना, रिखणीखाल, ने विशेष सफलता हासिल करते हुए 26वीं रैंक प्राप्त की है। मोहित सिंह की इस उल्लेखनीय उपलब्धि से संस्थान, परिवार एवं क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है।
संस्थान के निदेशक गौरव नैथानी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम, अनुशासन और शिक्षकों के अथक प्रयासों का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लक्ष्य कोचिंग संस्थान भविष्य में भी विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं सटीक मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए निरंतर प्रतिबद्ध रहेगा।
छात्रों की इस सफलता से संस्थान में उत्साह का माहौल है। चयनित विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के मार्गदर्शन, नियमित अध्ययन और निरंतर अभ्यास को दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments