देहरादून। देश-विदेश से केदारनाथ धाम की यात्रा पर आ रहे 30 यात्रियों की पिछले 18 दिन में मौत हो गई है। अधिकांश मौतें हृदयाघात होने से हुई है। हालांकि अब तक तीन लाख यात्री केदार बाबा के दर्शन कर चुके हैं।
केदारनाथ दर्शनों को पहुंचने रहे तीर्थयात्रियों के मरने का सिलसिला जारी है। सोमवार को दो यात्रियों की हृदयघात होने से मौत हुई है। अब तक मौत का आंकड़ा 30 पहुंच गया है। ्
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. बीके शुक्ला ने बताया कि केदारनाथ यात्रा पर आ रहे बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों की लगातार मौत हो रही है। सोमवार को गौरीकुंड से केदारनाथ तक विभिन्न पड़ावों पर 1538 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अब तक ओपीडी के माध्यम से 33949 श्रद्धालुओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है। सोमवार को 226 यात्रियों को आॅक्सीजन उपलब्ध कर अब तक कुल 410 यात्रियों को आॅक्सीजन उपलब्ध कराया गया।
वहीं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि सचिन पाटिल (47 वर्ष) निवासी मुंबई जो केदारनाथ धाम दर्शन करने जा रहे थे। लिनचोली के पास उनका स्वास्थ्य खराब होने से लिनचोली स्वास्थ्य कैंप में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। स्वास्थ्य अधिक खराब होने के कारण डाॅक्टरों ने तत्काल हायर सेंटर के लिए रेफर करने को कहा। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में यात्री सचिन पाटिल को एयर लिफ्ट के माध्यम से एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर किया गया।
============================================================