Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedविद्युत समाधान शिविर में 59 शिकायतें दर्ज

विद्युत समाधान शिविर में 59 शिकायतें दर्ज


-मौके पर 23 शिकायतों का किया गया निस्तारण

रुद्रप्रयाग: जखोली व अगस्त्मयुनि विकास खंड के विभिन्न स्थानों पर आयोजित विद्युत समाधान शिविर में कुल कुल 59 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें 23 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
विकास खण्ड जखोली एवं विकास खण्ड अगस्त्यमुनि के चिरबटिया, डाँडाखाल, भीरी, सिद्वसौड़ गांवों में ऊर्जा निगम की ओर से विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सक्षम रखा। ग्रामीणों को मौके पर ही नए विद्युत संयोजन निर्गत करने तथा खराब मीटर भी बदले की शिकायत मुख्य रूप से की गई। ग्रामीणों द्वारा झूलते हुई विद्युत लाईनों के अतिरिक्त पोलों एवं श्री फेज बंच केबिल लगाए जाने हेतु मांग की गई। जिसमें 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। सिद्वसौड व भीरी में आयोजित शिविर में कुल 22 शिकायतें दर्ज की गई, जिसमें 12 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं विकास खण्ड जखोली के ग्राम चिरबटिया एवं विकास खण्ड अगस्तमुनि के ग्राम डाडाखाल (जसोली) में विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को अधिकारियों के सक्षम रखा इल दोनो स्थानों पर कुल 37 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया ग्रामीणों को मौके पर ही नये. संयोजन निर्गत किये तथा खराब मीटर भी बदले गये। ग्रामीणों द्वारा झूकी हुई लाईनों की मरम्मत एवं बंच केबिल लगाये जाने हेतु भी कहा गया है, इसी कम में दिनांक 30 जनवरी को विकास खण्ड अगस्तमुनि के स्थान खेडाखाल एवं विकास खण्ड ऊखीमठ के मनसूना में विद्युत समाधान शिविर का आयोजन किया जाएगा। अधिशासी अभियंता मनोज सती ने विद्युत उपभोक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में विद्युत समाधान शिविर में पहुँचकर इसका लाभ उठाने की अपील की।


RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments