Friday, August 22, 2025
HomeUncategorized• 92 यूनिट रक्त से रक्तदान अभियान की आज हुई...

• 92 यूनिट रक्त से रक्तदान अभियान की आज हुई शुरुआत


• श्रीनगर , गोपेश्वर, उत्तरकाशी सेवाकेन्द्रों पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।

• यह अभियान ब्रह्माकुमारीज़ की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि को समर्पित है।


श्रीनगर गढ़वाल – ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान की ओर से सामूहिक रूप मे श्रीनगर, उत्तरकाशी और गोपेश्वर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीनगर में 54 , उत्तरकाशी में 21 और गोपेश्वर में 17 यूनिट कुल 92 यूनिट रक्तदान हुआ I अभियान की विशेषता यह रही कि हिंदू मुस्लिम और सिख धर्म के अनुयायियों ने मिलकर रक्तदान किया।

इस अभियान का संचालन कर रहे ब्रह्माकुमारीज उत्तराखंड के निदेशक राजयोगी ब्रह्माकुमार भ्राता मेहरचंद जी ने बताया कि यह अभियान संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि जी की 18वीं पुण्यतिथि ( 25 अगस्त 2025 ), जिसे विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया जाता है, के उपलक्ष्य भारत एवं नेपाल में एक विशाल रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है। कहा की आज इस अभियान की शुरुआत हुई है जो की 25 अगस्त तक चलेगा उन्होंने कहा कि कुल 200 यूनिट रक्त लेने का लक्ष्य रखा गया है I कल यह अभियान रुद्रप्रयाग, पौड़ी,टिहरी और गैरसेंण में चलाया जाएगा I

ब्रह्माकुमारी नीलम बहन सेवाकेंद्र प्रभारी श्रीनगर गढ़वाल ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य रक्त की आवश्यकता की पूर्ति करना एवं गिनीज़ वर्ल्ड रिकार्ड बनाना है। उन्होंने कहा कि इस अभियान का आयोजन श्रीनगर के राजकीय संयुक्त अस्पताल में किया गया जिसमें गढ़वाल विश्वविद्यालय के बी. ए, बी.एस.सी और बी .फार्मा के छात्र-छात्राओं, संयुक्त अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारियों सहित स्थानीय रक्तदाताओं ने बड़े उमंग उत्साह से भाग लिया।

सभी रक्तदाताओं को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत जी, ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सतीश, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विमल गुसाई जी, डॉ गोविंद पुजारी, डॉक्टर शुभम, कुशलानंद भट्ट साहिल भट्ट, सतीश कला, नजमुल राव , गोविंद सिंह जी का विशेष रूप से आभार प्रकट किया
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments