
देहरादून। एनएसए अजीत डोभाल व जनरल स्व बिपिन रावत समेत उत्तराखंड की पांच हस्तियों को उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। जनरल बिपिन रावत को मरणोपरांत या सम्मान दिया गया है।
राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर उत्तराखंड गौरव सम्मान पुरस्कार दिया जाएगा। सरकार की ओर से इसकी रविवार को इसकी घोषणा की गई। उत्तराखंड गौरव से जिन हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा उनमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल व देश के पहले चीफ आफ डिफेंस स्टाफ रहे जनरल स्व बिपिन रावत के प्रसून जोशी, प्रसिद्ध गीतकार स्व गिरीश चंद्र तिवारी गिर्दा वह साहित्यकार स्व वीरेन डंगवाल के नाम शामिल हैं।