Wednesday, November 20, 2024
HomeUncategorizedबैडमिंटन खिलाड़ी साइना का मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र ने किया स्वागत

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना का मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र ने किया स्वागत

केदारनाथ। ओलंपिक पदक विजेता सुप्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपने पिता के साथ केदार बाबा के दर्शन के लिए पहुंची। केदारनाथ पहुंचने पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने फूल मालाओं से साइना का स्वागत किया। मंदिर में विशेष पूजा अर्चना भी कराई। साइना ने केदारनाथ धाम के दर्शन के बाद काफी प्रशंन्न दिखी, यहां के प्राकृतिक सौन्दर्य से भी वह काफी प्रभावित दिखी।
रविवार को सुबह भारत की बैडमिंटन स्टार रही साइना नेहवाल अपने पिता हरदीप सिंह नेहवाल के साथ केदारनाथ धाम पहुंची। यहां पहुंचने पर बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। इसके बाद मंदिर में दर्शनों के लिए गई। बाबा केदार की स्वंभू शिवलिंग की पूजा अर्चना की। लगभग 30 मिनट तक पूजा करने के बाद वह मंदिर से बाहर आकर एक परिक्रमा की। मंदिर में पूजा के बाद वह काफी प्रशन्न दिखी। मंदिर को काफी देर तक निहारती रही। केदानाथ धाम की हिम आच्छादित चोटियों का प्राकृतिक सौन्दर्य को भी देखकर काफी खुश नजर आई। साइना ने केदारनाथ धाम के नैसर्गिक सौन्दर्य की प्रशंसा की। एक घंटे केदारनाथ धाम में रहने के बाद वह वापस लौट गई।
—-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments