देहरादून। खानपुर के विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर रविवार को पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन ने अपने समर्थकों के साथ अंधाधुंध गोलाबारी कर दी, जिससे पूरे क्षेत्र में माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। इस घटनाक्रम के बाद बड़ी संख्या में लाडोरा में भी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है वहीं फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है ताबड़तोड़ हुई फायरिंग से विधायक उमेश कुमार के घर पर जगह-जगह गोलियों के निशान बने हुए हैं और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है वहीं हालात बिगड़ता देख पूरे जिले से पुलिस बल मंगा लिया गया है। कावड़ पटरी रोड पर यातायात को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है इसी रोड पर दोनों के आवास हैं और भीड़ को चैंपियन की आवाज की तरफ जाने से रोका जा रहा है वही खानपुर से बड़ी संख्या में उमेश के समर्थन का रुड़की की ओर पूछ कर रहे हैं जिसकी वजह से पुलिस प्रशासन के हाथ पैर फूल गए हैं
चैंपियन ने समर्थकों के साथ उमेश कुमार के कार्यालय में की अंधाधुंध फायरिंग
By Editor
0
14
RELATED ARTICLES
- Advertisment -