Friday, April 4, 2025
HomeUncategorizedकांग्रेस ने रुद्रप्रयाग सीट से प्रदीप थपलियाल को घोषित किया प्रत्याशी

कांग्रेस ने रुद्रप्रयाग सीट से प्रदीप थपलियाल को घोषित किया प्रत्याशी

देहरादून। रुद्रप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने जखोली ब्लाक प्रमुख प्रदीप थपलियाल पर दांव खेला है। प्रदीप को टिकट मिलने से कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। कांग्रेस प्रत्याशी मूल रुप से जखोली विकासखण्ड के स्थाई निवासी सहित जनपद रुद्रप्रयाग के जिला पंचायत उपाध्यक्ष और कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष पदों पर रहने के साथ साथ वर्तमान में जखोली ब्लाक की 108 ग्राम पंचायतों का प्रतिनिधित्व करते हुए जखोली ब्लाक के क्षेत्र पंचायत प्रमुख है और भारत सरकार ने उनके द्वारा पंचायतों में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ पंचायत पुरस्कार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार 2020 से भी भारत के प्रधानमंत्री द्वारा नवाजा गया है। छात्र राजनीति से लेकर जिला पंचायत रुद्रप्रयाग व क्षेत्र पंचायत जखोली की पंचायती राजनीति से लेकर कांग्रेस संगठन में जिलाध्यक्ष पद पर भी रह चुके हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments