
देहरादून। कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों की सूची जारी की है जिसमें हरीश रावत समेत 4 प्रत्याशियों को भी बदला गया है। अब हरीश रावत रामनगर की जगह लालकुआं सीट पर चुनाव लड़ेंगे।
भारी विरोध के बाद कांग्रेस ने 10 प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की। इसमें सबसे विवादित सीट रही रामनगर में प्रत्याशी बदला गया है। डोईवाला सीट पर भी प्रत्याशी बदला है। नरेंद्र नगर से कांग्रेस में शामिल हुए ओम गोपाल कोो टिकट दिया गया है।
————
प्रत्याशियों की सूची:
लालकुआं- हरीश रावत
रामनगर – महेंद्र सिंह पाल
नरेंद्रनगर – ओमगोपाल,
सल्ट – रणजीत सिंह रावत
हरिद्वार ग्रामीण – अनुपमा रावत,
रुड़की – यशपाल राणा,
ज्वालापुर-रवि बहादुर
चौबट्टाखाल -केसर सिंह नेगी,
डोईवाला-गौरव चौधरी
कालाढूंगी- महेश शर्मा