
देहरादून। आम आदमी पार्टी द्वारा रुद्रप्रयाग विधानसभा सीट से किशोरी नंदन डोभाल का टिकट काटा है। और वरिष्ठ अधिवक्ता प्यार सिंह नेगी को प्रत्याशी घोषित किया गया है। श्री डोभाल ने टिकट काटने पर दुख जताते हुए कहा कि एक षड्यंत्र के तहत उनका टिकट कटा है। इसमें कुछ लोगों द्वारा साजिश रची गई। पार्टी हाईकमान ने उनका टिकट फाइनल किया था। अरविंद केजरीवाल ने भी उनके नाम पर मुहर लगाई थी। लेकिन फिर प्रदेश स्तर पर उनका टिकट काट दिया गया। हालांकि उनका कहना है कि पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करेंगे, प्रत्याशी को विजय बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा।