
देहरादून। कुमाऊं व गढ़वाल से देर रात करीब 1.57 मिनट पर भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। भूकंप से पूरा गढ़वाल व कुमाऊं हिल उठा। लोग घरों से बाहर भागे। जिससे अफरातफरी मची गई।। झटका इतना तेज था कि घरों में लगे पंखे और खिड़की के दरवाजे हिलने लगे।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.5 मापी गई है। इसका केंद्र नेपाल के कुलखेती में बताया जा रहा है। भूकंप का असर नेपाल के साथ ही पूरे भारत में देखा गया। ्