रुद्रप्रयाग।
जनपद की बसुकेदार तहसील की एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ प्नेमी के साथ फरार होने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में शीघ्र गुमशुदा पत्नी सहित बच्चों की जल्द खोजबीन करने की मांग की है।
पुलिस अधीक्षक को दिए पत्र में बसुकेदार तहसील पटवारी क्षेत्र भीरी के तिनसोली गांव निवासी जितेन्द्र सिंह पुत्र स्व नारायण सिंह ने बताया कि वह रोजगार के लिए महाराष्ट्र में थे जबकि उनकी मां गांव में घर से पांच सौ मीटर की दूरी पर बेडे भाई के घर पर थी। उनका आरोप है कि आनंद शाही पुत्र लाल बहादुर उनकी पत्नी, दो लडकी एवं एक लड़के को 15 नवम्बर को रात्रि उनके घर से भगा कर ले गया। यह नेपाली परिवार 40-50 वर्ष से गांव में रह रहा था। केदारनाथ यात्रा के दौरान यह नेपाली खच्चर चलाता था जबकि वर्तमान में आनन्द के पास चार खचर थे, जिन्हें गांव से भागने से पूर्व उसने दो खच्चर ग्राम तुलंगा तथा दो ग्राम मोठ (नागजगई) में बेच दिए। जिसके बाद वह पत्नी और तीन बच्चों को लेकर भाग गया। इस मामले में 18 नवम्बर को ही उनकी मां ने प्रकरण की गुमशुदा रिपोर्ट गुप्तकाशी थाने में दर्ज करा दी थी। जबकि 14 दिन गुजर जाने के बाद भी अभी तक पत्नी और बच्चों का कोई पता नही लग पाया है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र से घर आने के बाद उन्होंने अपनी ससुराल जग्गी बग्वान से पता किया तो उनके द्वारा संतोषजनक उत्तर न मिलने पर संदेश में डाल दिया। उन्होंने पुलिस से इस मामले में कार्यवाही की मांग की है।