Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedश्रीनगर के तपस्या धाम में पांच दिवसीय वाह जिंदगी वाह अनुभूति शिविर...

श्रीनगर के तपस्या धाम में पांच दिवसीय वाह जिंदगी वाह अनुभूति शिविर संपंन


सैकड़ों लोगों ने ली ईश्वरीय ज्ञान की सौगात
श्रीनगर। प्रजापिता बह्माकुमारी ईश्वरी विवि में पांच दिवसीय तनाव मुक्ति एवं मेडिटेशन अनुभूति शिविर शहर भर के लोगों के लिए ईश्वरीय महावाक्यों की सौगात दे गया। उक्त शिविर में शहर भर की जनता के साथ ही मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने जिंदगी के हर पल को खुशनुमा बनाने के लिए कई टिप्स लिये।
कार्यक्रम की सफलता के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए अनुभूति शिविर में पहुंचे प्रसिद्ध प्रख्यात अंतर्राष्ट्रीय वक्ता प्रो. ई वी गिरीश ने कहा कि पांच दिवसीय शिविर के माध्यम से जनता को जीवन जीने के तरीके, आध्यात्म से जुड़ने, अपने अंदर के हीरों की पहचान कराने, मन को नियंत्रित करने, संबंधों में मधुरता कैसे लानी है, राजयोग और ईश्वर के महावाक्यों से अवगत कराया गया। उन्होंने कहा कि मन में सकारात्मकता लाने के लिए आध्यात्म की सच्ची पहचान करनी होगी और ईश्वरीय महावाक्यों को जीवन में उताराना होगा। ईश्वर के महा वाक्यों के ज्ञान से जीवन में सकारात्मकता आयेगी। कहा कि यह महावाक्य प्रजापिता बह्मकुमारी ईश्वरीय विवि में आयोजित होने वाले हर दिन की पाठशाला में मिलेगी। जो कि नि:शुल्क रूप से मिलेगी। उन्होंने कहा कि आत्मा का सकारात्मक विचारों से चार्ज करना पड़ेगा और आध्यात्मिकता के साथ दिन चर्या का एक सही टाइमटेबल बनाना होगा। स्वचिंतन के लिए हरके मानव को वक्त निकाला चाहिए। कहा कि समाज में देखने को मिलता है कि सभी एक दूसरे की बुराई पर ज्यादा ध्यान देते है, जबकि किसी को प्रोत्साहित करना हो तो वह कम देखने को मिलता है। प्रो. ई वी गिरीश ने कहा कि शिविर के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों से जुड़कर यहीं संदेश पहुंचाया गया कि मन के मालिक बनों और अध्यात्मिक जीवन के साथ सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ो। इस मौके पर बीके वीरेन्द्र, विवि के निदेशक बीके मेहर चंद भाई, बीके नीलम बहन ने पांच दिवसीय शिविर में पहुंचने वाले सभी लोगों का आभार प्रकट किया। वहीं इस मौके पर नगर क्षेत्र के विभिन्न लोगों को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत, व्यापार सभा जिलाध्यक्ष वासुदेव कंडारी, नगर अध्यक्ष दिनेश असवाल, प्रो. निरंजन गुंजन सहित कई लोग मौजूद थे।…

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments