रुद्रप्रयाग। देवाल ब्लाक में एक वरिष्ठ सहायक ने प्रमुख देवाल के साथ अभद्रता एवं सरकारी कार्यो में बाधा डालने को लेकर जनपद प्रधान संगठन ने संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने की मांग की है। एेसा न होने की स्थित प्रधान संगठन ने उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पडेगा।
जनपद प्रधान संगठन ने डीएम मयूर दीक्षित को भेजे ज्ञापन में कहा कि 1 मई से 3 मई तक सभी ग्रामसभाओं की समीक्षा बैठक प्रस्तावित थी। जिसके क्रम में तीन मई को चमोली जनपद की न्याय पंचायत मुन्दोली की समीक्षा बैठक की जा रही थी। इस दौरान वरिष्ठ सहायक ने कार्यालय में आकर प्रमुख देवाल डा. दर्शन दानू के साथ गाली गलौच, अभद्रता व्यवहार करने लगा। जिसका प्रधान संगठन ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। जनप्रतिनिधियों से अपेक्षित व्यवहार व सरकारी कार्यो में बाधा डालने की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। अधिाकरियों द्वारा जनता का कार्य समय पर नहीं किया जाता है, अगर उनसे कार्य करने के लिए कहा जाय, तो उनके द्वारा लापरवाही व्यवहार दिखाया जाता है। कहा कि यदि वरिष्ठ सहायक के खिलाप कठोर कार्यवाही करने की मांग की गई। यदि 15 मई तक उचित कार्यवाही नहीं होती है, तो उन्हे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पडेगा। ज्ञापन में अध्यक्ष देवेन्द्र भंडारी, महामंत्री विकास नौटियाल, सुनील बुटोला, दलीप राणा, भूपेन्द्र जगवाण, विजयपाल राणा, बृजभूषण, सुभाष राणा, अमित प्रदाली, जीतराज समेत कई प्रधानों के हस्ताक्षर है।
देवाल ब्लाक प्रमुख से अभद्रता पर प्रधान संगठन रुद्रप्रयाग में भारी आक्रोश
RELATED ARTICLES