Saturday, April 19, 2025
HomeUncategorizedप्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या

प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की बेरहमी से हत्या

देहरादून। हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र से पिछले कई दिनों से लापता चल रहे कर्मचारी की हत्या का पर्दाफाश पुलिस ने किया है। मृतक की पत्नी का अपने एक साथी के साथ प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। शव को नहर में फेंक दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि सिडकुल की एक फैक्ट्री में काम करने वाला एक व्यक्ति मार्च के महीने में गायब था। उसकी पत्नी ने ससुराल वालों को सूचना दी। जिसके बाद मृतक हेमेंद्र के पिता मोहरपाल ने हरिद्वार आकर गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने मोबाइल नंबर ट्रेस किया। जिसमें एक नंबर संदिग्ध लगा। लापता और संदिग्ध नंबर की आखिरी लोकेशन भगवानपुर निकलकर सामने आने पर पुलिस का शक गहरा गया। पुलिस ने हेमेंद्र की पत्नी रिंकी और गांव बनेरा देवबंद सहारनपुर निवासी मौहम्मद शारुफ अली को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पता चला कि दोनो के बीच चल रहे अवैध प्रेम प्रसंग के चलते दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। 11 मार्च को हेमेन्द्र को दावत के बहाने भगवानपुर बुलाया और शराब पिलाकर देर रात रस्सी से गला घोटकर हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया। एसएसपी ने बताया कि गुमशुदगी के मामले को हत्या में तरमीम कर दोनों को जेल भेज दिया गया।
————-

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments