Saturday, November 16, 2024
HomeUncategorizedबर्फबारी में मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र ने संभाली कमान

बर्फबारी में मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र ने संभाली कमान

देहरादून। केदारनाथ धाम में लगातार 6 घंटे तक बर्फबारी के बीच बद्री केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेन्द्र अजय स्वयं व्यवस्थाओं में जुट गए। बुजुर्ग, महिला यात्रियों की मदद कर उन्हें दर्शन कराएं।
मंगलवार को केदारनाथ धाम में जोरदार बर्फबारी हुई, बर्फबारी के बीच बड़ी संख्या में यात्री दर्शनों को धाम पहुंचते रहे। बुजर्ग, महिला यात्री भी बड़ी संख्या में दर्शनों के लिए लाइन में खड़े रहे। वहीं इस बीच विगत तीन दिनों से मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र अजय स्वयं केदारनाथ धाम में ही मौसम को देखते हुए मौजूद हैं। वह पूरे दिन बर्फबारी के बीच यात्रियों के बीच मौजूद रहे, तथा व्यवस्थाओं को बनाने में लगे रहे। बुजर्ग व महिला यात्रियो की दर्शन में मदद करते रहे। कई बुजर्ग यात्रियों को मंदिर तक पहुंचाया। तीर्थयात्रियों को हो रही दिक्कतों को भी यात्रियों से सुना, उसका निराकरण भी करते रहे। सुरक्षा में लगे आईटीबीपी एवं पुलिस के जवानों से भी बातचीत करते रहे, तथा मौके पर ही तीर्थयात्रियों की बर्फबारी में किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए निर्देशित किया। इस दौरान अध्यक्ष ने केदारनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधाओं, पेयजल, आवास व्यवस्था, संचार नेटवर्क सहित, आवागमन की स्थिति की भी समीक्षा की है।
मंदिर समिति अध्यक्ष ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के अथक प्रयासों श्री केदारनाथ पुरी नए स्वरूप में स्थापित हुआ है, तथा पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार देवभूमि उत्तराखंड आनेवाले तीर्थयात्रियों की सेवा सहायता हेतु प्रतिबद्ध‌ है। मंदिर समिति अध्यक्ष अजेंद्र ने केदारनाथ में समिति के अधिकारियों-कर्मचारियों को निर्देश जारी किये कि तीर्थयात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए हर संभव प्रयास किये जाए।
इस अवसर पर मंदिर समिति प्रभारी अधिकारी केदारनाथ आर.सी.तिवारी, मंदिर प्रशासनिक अधिकारी यदुवीर पुष्पवान केदारनाथ के पुजारी टी गंगाधर लिंग, प्रदीप सेमवाल, अरविंद शुक्ला, उमेश शुक्ला, प्रबल सिंह चौहान आदि मौजूद रहे।



RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments