तिलवाडा। जनपद रुद्रप्रयाग में लाटा बाबा बैडमिंटन क्लब तिलवाड़ा के तत्वाधान में तीन दिवसीय दौलत सिंह कंडारी मेमोरियल बैडमिंटन टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह राणा एवं विमला देवी राणा ने कहा कि खेल से स्थानीय प्रतिभाएं निकलती है, आज सरकार के द्वारा कई खेल प्रतियोगिताएं ऊंचे स्तर पर कराई जा रही हैं जिसमें बच्चों को अपना प्रतिभाग करना चाहिए, उन्होंने कहा कि केवल बच्चों को मोबाइल में अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए बल्कि खेलों पर ध्यान देकर स्वस्थ समाज का निर्माण करने में अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए, इस अवसर पर गुमान सिंह जगवाण, भगत मेहरा,राकेश उनियाल, सत्येंद्र राणा, संयोजक अरविंद कंडारी, मुकेश देवशाली, शैलेंद्र बर्तृवाल,मनीष रावत,देवेंद्र सिंह नेगी, बीपी सती, पार्षद संजय रावत समेत कई खेल प्रेमी, अध्यक्ष डॉ सुरेश गोदियाल, की जनप्रतिनिधि, बैडमिंटन क्लब के सदस्य एवं लगभग 20 टीमों के प्रतिभागी मौजूद थे..
तिलवाड़ा में बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन
By Editor
0
8
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES
- Advertisment -