
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड के तत्वावधान में रुद्रप्रयाग पर्यटन विभाग के सहयोग से रुद्रप्रयाग संगम तट पर योग अभ्यास का शुभारंभ किया। रुद्रप्रयाग संगम तट तीर्थाटन एवं पर्यटन के साथ-साथ योग का भी केंद्र बने ऐसी पहल शुरू की गई है। जिसका लाभ रुद्रप्रयाग वासियों सहित तीर्थ यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं को भी मिले। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार ने कहा कि इस पहल को शुरू करने के लिए जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग श्री सौरभ गहरवार को बधाई दी।