Updated…
देहरादून। ऊखीमठ – कुंड के बीच हाईवे पर पहाड़ी टूटने से मार्ग अवरुद्ध हो गया। आवाजाही सुचारू करने के लिए कम से कम 2 दिन लगेंगे। वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से केदारनाथ से बद्रीनाथ भेजा जा रहा है।
ऊखीमठ हाईवे कुण्ड के पास है (संसारी) में टूट गया है।
जिस कारण अब इस मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दी गयी है।
चूंकि जनपद में श्री केदारनाथ धाम यात्रा प्रचलित है तथा कुछ श्रद्धालु केदार धाम के बाद बद्रीनाथ की तरफ चोपता हेतु जाते हैं ऐसे में निम्नानुसार वैकल्पिक व्यवस्था प्रारम्भ की गई है-
यदि कोई श्रद्वालु श्री केदारनाथ यात्रा पूर्ण करने के उपरान्त बद्रीनाथ धाम दर्शन करने हेतु ऊखीमठ, चोपता मार्ग का प्रयोग करना चाहते हैं ऐसे में
*केवल हल्के वाहनों के लिए* गुप्तकाशी-कालीमठ तिराहा-चुन्नी बैंण्ड होते हुए ऊखीमठ-चोपता *(मार्ग वन-वे रहेगा)*
*अन्य अपेक्षाकृत बड़े वाहनों के लिए* गुप्तकाशी-कुण्ड-भीरी से परकण्डी मक्कूमठ होते हुए चोपता के लिए वाहन जा सकेंगे।
इसी प्रकार से बद्रीनाथ धाम से चमोली-गोपेश्वर-चोपता होते हुए आने वाले वाहन मक्कूमठ परकण्डी होते हुए भीरी वाले मार्ग पर आयेंगे।
*अत्यधिक भारी एवं मालवाहक वाहनों हेतु इस मार्ग से आवाजाही बंद रहेगी*
अतःUpdated…
कृपया अवगत कराना है कि, स्थान कुण्ड से स्थान ऊखीमठ को जोड़ने वाला मार्ग अर्थात ऊखीमठ-कुण्ड मोटर मार्ग उद्यान विभाग जेबरी (संसारी) के पास टूट गया है।
जिस कारण अब इस मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से आवाजाही पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित कर दी गयी है।
चूंकि जनपद में श्री केदारनाथ धाम यात्रा प्रचलित है तथा कुछ श्रद्धालु केदार धाम के बाद बद्रीनाथ की तरफ चोपता हेतु जाते हैं ऐसे में निम्नानुसार वैकल्पिक व्यवस्था प्रारम्भ की गई है-
यदि कोई श्रद्वालु श्री केदारनाथ यात्रा पूर्ण करने के उपरान्त बद्रीनाथ धाम दर्शन करने हेतु ऊखीमठ, चोपता मार्ग का प्रयोग करना चाहते हैं ऐसे में
*केवल हल्के वाहनों के लिए* गुप्तकाशी-कालीमठ तिराहा-चुन्नी बैंण्ड होते हुए ऊखीमठ-चोपता *(मार्ग वन-वे रहेगा)*
*अन्य अपेक्षाकृत बड़े वाहनों के लिए* गुप्तकाशी-कुण्ड-भीरी से परकण्डी मक्कूमठ होते हुए चोपता के लिए
इसी प्रकार से बद्रीनाथ धाम से चमोली-गोपेश्वर-चोपता होते हुए आने वाले वाहन मक्कूमठ परकण्डी होते हुए भीरी वाले मार्ग पर आयेंगे।
*अत्यधिक भारी एवं मालवाहक वाहनों हेतु इस मार्ग से आवाजाही बंद रहेगी*