देहरादून। राज्य की नवगठित पांचवीं विधानसभा के नवनिर्वाचित 70 विधायकों को प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने शपथ दिलानी। अनुपमा रावत ् सबसे पहले शपथ लेने वाली विधायक बनी। जबकि 4 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली।
सुबह 11:00 बजे से विधानसभा में नवगठित पांचवीं विधानसभा के सदस्यों को शपथ दिलाने की कार्रवाई शुरू हुई। शपथ ग्रहण में सभी 70 विधायक मौजूद थे। जिसमें भाजपा के 47 विधायक, कांग्रेस के 19 विधायक, बसपा के दो व दो निर्दलीय विधायक शामिल थे।
सबसे पहले हरिद्वार जिले से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की पुत्री विधायक अनुपमा रावत ने शपथ ली। 4 विधायकों ने संस्कृत में शपथ ली जिसमें संजय डोभाल, प्रेमचंद अग्रवाल, भरत चौधरी और भूपाल राम टम्टा शामिल हैं।
उत्तराखंड के नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ
RELATED ARTICLES