रुद्रप्रयाग।
रुद्रप्रयाग जनपद में निकाय चुनाव में एक नगर पालिका और चार नगर पंचायतों में बीजेपी को दो, कांग्रेस को एक सीट मिली। जबकि दो सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशी जीत पाने में कामयाब हुए। सबसे बड़ा उलटफेर रुद्रप्रयाग नगर पालिका में हुआ जहां कांग्रेस से नाराज प्रत्याशी संतोष रावत ने निर्दलीय चुनाव लड़ा और कांग्रेस को धूल चटाते हुए जीत दर्ज की।
रुद्रप्रयाग नगर पालिका सीट से भाजपा से चन्द्रमोहन सेमवाल को 1662 मत मिले। जबकि कांग्रेस के दीपक भंडारी को 1409, जबकि निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत को 2031 मत मिले। निर्दलीय प्रत्याशी अशोक चौधरी को सबसे कम 216 मत मिले। नोटा को 8 मत मिले। जबकि 151 मत रद्द हुए। भाजपा और कांग्रेस को पटखनी देते हुए कांग्रेस से नाराज और बागी चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी संतोष रावत को आखिरकार 369 मतों से जीत पाने में कामयाबी मिली है। रुद्रप्रयाग नगर पालिका सीट पर पहले परिणाम घोषित हो गए थे जिसमें संतोष रावत 370 मतों से जीत दर्ज कर चुक थे किंतु भाजपा द्वारा रिकाउंटिंग की गई जिसके बाद एक घंटे तक रिकाउंटिंग हुई और पुन: निर्दलीय संतोष रावत 369 मतों से विजयी घोषित किए गए। भाजपा दूसरे और कांग्रेस तीसरे नम्बर पर रही। जीत के बाद संतोष रावत के समर्थकों ने ढोल नगाड़ों के साथ मुख्य बाजार में विजय जुलूस निकाला और जमकर आतिशबाजी की। एक दूसरे को बधाई दी। इस दौरान दीपावली और होली एक साथ खेली गई। वहीं रुद्रप्रयाग नपा के अलावा तिलवाड़ा नगर पंचायत से बीजेपी की विनीता देवी 62 मतों से जीत हुई। अगस्त्यमुनि नगर पंचायत से कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद गोस्वामी को 18 मतों से जीत मिली। जबकि ऊखीमठ से कांग्रेस से नाराज निर्दलीय कुब्जा धर्मवाण को 91 मतों से जीत मिली। गुप्तकाशी से बीजेपी की विशेश्वरी देवी 35 मतों से विजयी हुई है।