देहरादून: लक्सर-रुड़की मार्ग पर हुई एक सड़क दुर्घटना में एसडीएम लक्सर गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि चालक की मौके पर ही मौत हो गई, गंभीर रूप से घायल उपजिलाधिकारी संगीता कनौजियां का रुड़की के विनय विशाल नर्सिग होम में उपचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख जताते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं।
हरिद्वार जिले की लक्सर तहसील के एसडीएम संगीता कनौजिया मंगलवार को हरिद्वार से लक्सर जा रही थी। सोलानी पुल के पास विपरीत दिशा में आ रहे एक ट्रक की भीषण भिड़त में एसडीएम के वाहन के परखच्चे उड़ गए। इस दुर्घटना में चालक गोविंद राम निवासी झबीरन की मौके पर ही मौत हो गई। एसडीम गंभीर रूप से घायल हो गई। उपचार के लिए रुड़की के विनय विशाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांण्डे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर योगेंद्र सिंह रावत समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। देहरादून लाने की तैयारी की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एसडीएम लक्सर के वाहन के दुर्घटनाग्रस्त पर दुख जताते हुए घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत
RELATED ARTICLES