Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedसेल्फी लेना बनी मौत का कारण

सेल्फी लेना बनी मौत का कारण

देहरादून। रुद्रप्रयाग जिले की केदारघाटी में दो युवकों को सेल्फी लेना मौत का कारण बन गई है। मदमहेश्वर घाटी में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना में कार्य करने वाले दो मजदूरों की मन्दाकिनी नदी में सेल्फी लेने के चक्कर में डूबने से मौत हो गयी है। पुलिस प्रशासन ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा तथा दोनों मजदूरों के घरेलू दस्तावेज भी खंगाले जा रहे हैं। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रवीन्द्र कुमार कौशल ने बताया कि मदमहेश्वर घाटी में निर्माणाधीन जल विद्युत परियोजना में कार्य करने वाले दो मजदूर विद्यापीठ के निकट मंदाकिनी नदी के पास गये थे, जहां पर वे सेल्फी ले रहे थे। इस दौरान एक मजदूर का अचानक पैर फिसल गया और वह नदी में बहने लगा। दूसरे मजदूर ने बचाने की कोशिश की तो वह भी बह गया। आस-पास लोगों ने देखा तो शीघ्र सूचना पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस प्रशासन की टीम घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों मजदूरों को मन्दाकिनी नदी से सुरक्षित बचाया तो गया, मगर स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ लाने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है और दोनों मजदूरों के घरेलू दस्तावेज ढूंढने की कवायद शुरू कर दी गयी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments