Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedआज होगा श्री झंडे जी का विधिवत आरोहण

आज होगा श्री झंडे जी का विधिवत आरोहण

देहरादून : आज श्री झंडा जी का विधिवत आरोहण किया जायेगा I श्री झंडे जी को उतारने का कार्यक्रम सुबह सात बजे से शुरू होगा। पहले सुबह पुराने श्री झंडे जी को उतारा जाएगा। उसके बाद संगत दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल और पंचगव्यों से नए श्री झंडे जी को स्नान कराएंगी। विधिवत वैदिक विधान से पूजा अर्चना के बाद अरदास होगी। श्री झंडा (पवित्र ध्वजदंड) पर गिलाफ चढ़ाने का कार्य शुरू किया जाएगा और दोपहर दो बजे से चार बजे के बीच श्री झंडे जी का विधिवत आरोहण किया जाएगा। इसका एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण किया जाएगा। 

वहीं श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल के डॉक्टरों की टीम मेला स्थल पर चिकित्सकीय परामर्श के लिए जुटी हुई है। अस्पताल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र रतूड़ी ने बताया कि अस्पताल की ओर से रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी दी जा रही हैं। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए अस्पताल की एंबुलेंस 24 घंटे मौजूद रहेंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments