देहरादून। एक सिपाही ने अपने चौकी इंचार्ज पर व्यापारियों, मजदूरों से लाखों रुपए वसूली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया। जबकि वीडियो बनाने वाले सिपाही को सस्पेंड कर दिया है।
सोशल मीडिया पर रुद्रप्रयाग जिले की गौरीकुंड के चौकी प्रभारी के कमरे का वीडियों वायरल हुआ है। वीड़ियो में कहा जा रहा है कि गौरीकुंड में चौकी प्रभारी व्यापारियों, मजदूरों से अवैध वसूली कर रहे हैं। वसूली का पैसा एक वैग में रखा गया है। इस बैग को वीड़ियों में दिखाया गया है, जिसमें ताला लगा हुआ है। बताया जा रहा है कि इस बैग में चार से पांच लाख रूपए अवैध वसूली करके रखे गए हैं। उच्च अधिकारी इस बैग की तत्काल जांच करें, तो सत्यता सामने आ जाएगी। वीड़ियों में कमरे के अंदर पानी की बोतलें बड़ी संख्या में दिखाई गई है, कहा गया है कि यह व्यापारियों से अवैध रूप से वसूल की गई है। वीड़ियों में अवैध शराब को बैग में छुपा कर रखने की बात कही गई है, इन बैगों को दखाया गया है, लेकिन बैग को खोला नहीं गया है। इस वीड़ियों के वायरल होने से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने वीड़ियों पर जांच बैठा दी है। पुलिस अधीक्षक ने जांच अधिकारी पुलिस क्षेत्राधिकारी गुप्त्काशी को बनाया है।
सिपाही ने कर दिया अपने चौकी इंचार्ज की वसूली का वीडियो वायरल
RELATED ARTICLES