Sunday, November 24, 2024
HomeUncategorizedनरकोटा गांव के रेलवे प्रभावित को मिले आरबीएनएल के सीपीएम

नरकोटा गांव के रेलवे प्रभावित को मिले आरबीएनएल के सीपीएम

संदीप भट्टकोटी, रुद्रप्रयाग।

रुद्रप्रयाग जिले की ग्राम पंचायत नरकोटा मे पिछले दो दिनों से रेल परियोजना का कार्य बंद किये जाने के बाद आज मजबूरन परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक ने आंदोलनरत ग्रामीणों से मिलने पहुँचे। इस अवसर पर ग्रामीणों ने टनल विस्फोटो से आवासीय भवनों को हुए नुकसान का मुआवजा देने की मांग प्रमुखता से उठाई जिस पर सीपीएम ने आश्वशन दिया की इस संबंध मे मुख्यमन्त्री एवं मुख्य सचिव से वार्ता हो चुकी है। अब जल्द कमिश्वर के साथ बैठक कर मामले को जल्द से जल्द सुलझाने का काम किया जायेगा। ग्राम पंचायत के मुख्य बाजार जो रेल परियोजना से समाप्त हो चुका उसे फिर से पुनरस्थापित करने, इसके लिए जगह चिंहित कर तत्काल प्रस्ताव भेजने की मांग की गई। इसके साथ ही ग्रामीणों को चारापत्ति एवं प्रदूषण भत्ता देने, नरकोटा मे फ्लैग स्टेंशन निर्माण, रेल परियोजना मे प्रभावित परिवारों से एक- एक व्यक्ति को नौकरी देने, पूरे गाँव को हल्का मोटर वाहन मार्ग से जोड़ने, सरकारी जमीन पर कई वर्षो से संचालित होटल व ढाबे का मुआवजा स्वीकृत करने, गाँव के क्षतिग्रस्त मुख्य पैदल मार्ग का मेघा कम्पनी से निर्माण करवाने सहित अन्य सभी माँगो पर सीपीएम ने तत्काल कार्यवाही करने की बात कही।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी अपर्णा ढौंडियाल ने कहा की ग्रामीणों की समस्याओं को पूरी गंभीरता से निस्तारित किया जाएगा। कहा जो आरबीएनएल सबंधित कार्य है जल्द उन्हे पूरे करने को कहा गया है, प्रशासन से संबंधित कार्य भी कम से कम समय मे कर दिए जायेंगे। इस अवसर पर प्रधान चंद्रमोहन, पूर्व प्रधान सत्यप्रसाद भट्टकोटी, मुकेश सिलोडी, संदीप भट्टकोटी, उप प्रधान कुलदीप जोशी, दीपक सिलौड़ी, शीला देवी, गुड्डी देवी, प्रियंका देवी, राजेश्वरी देवी, सुनील जोशी, विनोद भट्ट, प्रकाश चन्द्र सिलोडी, जगदम्बा प्रसाद, सुनील भट्ट, दिनेश भट्ट, मुकेश भट्ट सहित भारी संख्या मे लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments