देहरादून। वर्ष 1987 से 1991 तक कश्मीरी हिंदुओं के नरसंहार को लेकर बनाई गई द कश्मीर फाइल्स पिक्चर ने पूरे देश व दुनिया के सामने कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को 32 साल बाद सामने लाए है।। अब तक यह फिल्म 180 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है। इस फिल्म में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी जैसे कलाकारों ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है वही रुद्रप्रयाग जिले के आर्यभट्ट ने भी इस फिल्म में कश्मीरी पंडित का रोल निभाया है। इस फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के देहरादून, मसूरी व विकास नगर क्षेत्र में हुई है। फिल्म का 90 फ़ीसदी हिस्सा उत्तराखंड के इन सुंदर वादियों में फिल्माया गया है। 10 प्रतिशत हिस्सा ही कश्मीर के बारामुला व अन्य क्षेत्रों में फिल्माया गया है।
शूटिंग के दौरान आर्यभट्ट का चयन फिल्म के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने किया।
जिले के जखोली विकासखंड के भरदार क्षेत्र के युवा आर्य भट्ट देहरादून में अविकल ग्रुप, अनाम संस्था और पर्वतीय रंगमंच से जुड़कर कई नाटक कार्यक्रमों में हिस्सा लेते रहे हैं।