देहरादून। पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस की टीम ने छापे मारी की कार्रवाई की है। कार्बेट नेशनल पार्क में अवैध कटान और निर्माण सहित तमाम अनियमितताओं के मामले में पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत भी जांच के दायरे में हैं।
आरोप है कि हरक सिंह रावत ने सरकारी फण्ड का दुरूपयोग कर अपने बेटे के सहसपुर स्थित कॉलेज में जनरेटर लगाए।
इस मामले में हरक सिंह रावत के क़रीबी अधिकारी रहे पूर्व आईएफएस अधिकारी किशनचंद के खिलाफ जांच के बाद मुकदमा दर्ज किया था। उत्तराखंड वन विभाग में कार्बेट नेशनल पार्क के अंदर अवैध निर्माण समेत तमाम अनियमितताओं की शिकायत मिली थी। इस मामले में नौ नवंबर 2021 को शासन ने विसिलेंस को जांच सौंपी थी। है।
हरक सिंह रावत के ठिकानों पर विजिलेंस के छापे
RELATED ARTICLES